जमशेदपुर: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के दिशा निर्देश में चलने वाले सरयू किचन का 50 दिन पूरा हो गया. सरयू किचन से लगभग 2 लाख 29 हजार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया गया है. किचन से 50 में दिन में लगभग 4360 जरूरतमंदो को खाना दिया गया, जिसमें दोपहर में वेज बिरयानी और शाम में पूरी सब्जी दिया गया.
सरयू किचन से भोजन तैयार करने और इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी क्षेत्र विकास ट्रस्ट ने निभाया, जबकि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जमशेदपुर के लगभग सभी क्षेत्रों में भोजन, राशन, दवा, दूध और अन्य जरूरत के समान उनके घर तक पहुंचाने का कार्य भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बखूबी से निभाया. जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के लिए सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित अपने आवास को किचन में तब्दील कर दिया है. इस किचन से लगातार 50 दिनों तक भोजन तैयार कर लोगों के घरों तक भिजवाया गया.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: स्कूटी के पैसे से यह युवक गरीबों को करा रहा भोजन, लोग कर रहे तारीफ
विधायक सरयू राय ने बताया कि लाॅकडाउन की शुरुआत से ही उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि लगभग 1,500 लोगों से शुरू हुआ यह कंधा पांच हजार तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि किचन से लोगों को एक ही प्रकार का खाना नही खिलाए जाते हैं, हर दिन अलग-अलग मेन्यू रहता है. उन्होंने कहा कि किचन में भोजन के गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जाता है. उन्होंने साफ तौर पर चह भी कहा है कि यह अभियान जब तक लाॅकडाउन रहेगा, तब तक चलता रहेगा.