जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क पर उस समय जमकर मारपीट हुई जब एक दंपति से कुछ युवक उलझ गए. मामला शांत होने पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद पीड़ित दंपति ने युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में लॉकडाउन उल्लंघन में 123 गिरफ्तार, पूरे राज्य से 11.59 लाख फाइन की वसूली
लॉकडाउन में बीच सड़क पर घंटों जमकर मारपीट
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टार टॉकीज चौक के पास बीच सड़क पर युवकों ने जमकर बवाल काटा है. पुराने रंजिश में युवक पिंटू एक दूसरे युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट कर रहा था. इस दौरान ड्यूटी से लौट रहे एक दंपति ने युवकों को मारपीट करने से मना किया. दंपति के मना करने पर पिंटू नाम का युवक उनसे भिड़ गया और गाली-गलौज करने लगा. दंपति की ओर से जब ऐसे करने से मना किया गया तो युवक उनसे भिड़ गया और फिर मामला मारपीट में बदल गया.
पुलिस उत्पात मचाने वाले युवकों की तलाश में जुटी
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाए जाने के बाद लॉकडाउन में कड़े नियम लागू किए गए है. शहर में 20 से ज्यादा चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जिस जगह घटना घटी वहां, पुलिस की चेकिंग होती रहती है, लेकिन इस घटना के दौरान पुलिस नदारद रही. इधर, घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस के आने से पहले उत्पात मचाने वाले युवक फरार हो गए. पीड़ित दंपति ने इस मामले में बर्मामाइंस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस उत्पात मचाने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है.