ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गुमला से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे गए कर्मियों में खुशी और डर का माहौल. 57 मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए गए मतदानकर्मी.

कहीं खुशी कहीं डर का माहौल
हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 4:02 PM IST

गुमलाः गुमला, बिशुनपुर और सिसई विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती और संवेदनशील इलाकों में मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 57 मतदान केंद्रों हेतु मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. इनमें से 24 मतदान केंद्र ऐसे क्षेत्रों में स्थित हैं जहां सुरक्षा कारणों से मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जा रहा है. इन केंद्रों में छह नक्सल प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा का उपयोग किया जा रहा है.

हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने का अवसर पाकर कई मतदान कर्मी उत्साहित हैं और उनमें खुशी का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कुछ मतदान कर्मियों में नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी करने को लेकर भय भी देखा जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी (Etv Bharat)

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती और हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित पहुँच की व्यवस्था की है जिससे मतदान कर्मियों और क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया गया है.

इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ हीं आज ड्रॉपिंग के माध्यम से कुछ को रवाना किया गया जबकि शेष को मंगलवार को रवाना किया जाएगा. इस मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी मौजूद रहे जिन्होंने सब बातों का जायजा लेते हुए मतदानकर्मियों को रवाना किया.

ये भी पढ़ें:

पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!

पलामू में ग्रामीण बैंक से लाखों की चोरी, सेफ का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

पलामू में 227 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 12 पोलिंग बूथ को किया गया रिलोकेट

गुमलाः गुमला, बिशुनपुर और सिसई विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती और संवेदनशील इलाकों में मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 57 मतदान केंद्रों हेतु मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. इनमें से 24 मतदान केंद्र ऐसे क्षेत्रों में स्थित हैं जहां सुरक्षा कारणों से मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जा रहा है. इन केंद्रों में छह नक्सल प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा का उपयोग किया जा रहा है.

हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने का अवसर पाकर कई मतदान कर्मी उत्साहित हैं और उनमें खुशी का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कुछ मतदान कर्मियों में नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी करने को लेकर भय भी देखा जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदानकर्मी (Etv Bharat)

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती और हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित पहुँच की व्यवस्था की है जिससे मतदान कर्मियों और क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया गया है.

इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ हीं आज ड्रॉपिंग के माध्यम से कुछ को रवाना किया गया जबकि शेष को मंगलवार को रवाना किया जाएगा. इस मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी मौजूद रहे जिन्होंने सब बातों का जायजा लेते हुए मतदानकर्मियों को रवाना किया.

ये भी पढ़ें:

पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!

पलामू में ग्रामीण बैंक से लाखों की चोरी, सेफ का ताला तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

पलामू में 227 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 12 पोलिंग बूथ को किया गया रिलोकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.