जमशेदपुर: झारखंड वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. कोलकाता में आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की हो रही निलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने जमशेदपुर के युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर बड़ा दांव खेला है. हैदराबाद ने विराट पर एक करोड़ 90 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा है. विराट सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका चयन किया गया है. चयन के बाद अपने शहर लौटे विराट सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए अपने आगे की योजनाओं के बारे में विस्तार करते हुए चर्चा की.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद टी-20 : वेस्टइंडीज पर दबदबा कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया
रणजी ट्रॉफी पर है पूरा ध्यान
ईटीवी भारत से बात करते हुए विराट सिंह ने कहा कि इस चयन को वे अपनी किस्मत नहीं मानेंगे बल्कि मानते हैं कि यह उनकी मेहनत का असर है. उन्होंने कहा कि वे कभी इंजीनियर, डॉक्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि शुरू से क्रिकेटर ही बनना चाहते थे. पिछले दो आईपीएल में चयन नहीं होने के कारण वे दुखी तो थे लेकिन इस चयन से साफ हो गया है कि मेहनत का असर होता है. बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट सिंह ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 142.32 का था. ईटीवी भारत से बात करते हुए विराट ने अपने आगे की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान रणजी ट्रॉफी पर है. वहीं आईपीएल में वे अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करेंगे.