जमशेदपुर: भोजपुरिया क्रिकेट लीग के तीसरे दिन खेल का रोमांच अपने चरम पर रहा. फटाफट क्रिकेट प्रारूप में हो रहे लीग मुकाबलों में चौके-छक्कों की बरसात हो रही है. मंगलवार को गोलमुरी के केबल क्रिकेट मैदान में खेले गये मुकाबलों में जेएसीसी, झारखंड एलेवेंस, ओल्ड इज गोल्ड और एवरग्रीन ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की.
मंगलवार को जेएसीसी और क्लासिक के बीच खेला गया पहला मैच रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों के बीच मैच ड्रॉ रहा. सुपर ओवर के माध्यम से जेएसीसी ने सात रनों से महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. दूसरे मैच में एबीसी एकादश और झारखंड इलेवन का सामना हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए एबीसी ने आठ ओवरों में 92 रन का टारगेट दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड इलेवन ने जेपी सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी 76 (26) के सहारे आसान जीत दर्ज की. वहीं, तीसरा मैच ओल्ड इज गोल्ड और बीसीसी के बीच हुआ, जिसमें बीसीसी ने 8 ओवर के नुकसान पर 106 रन बनाए. जवाब में ओल्ड इज गोल्ड 8 ओवर में मात्र 98 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें-दुमका में मना JMM का 42वां स्थापना दिवस, शिबू सोरेन ने फहराया ध्वज
आठ ओवरों में 138 रनों का विशाल लक्ष्य
आखिरी मैच एवरग्रीन और प्रतीक्षा 11 के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरग्रीन की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 138 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतीक्षा 11 की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. प्रतीक्षा 11 की ओर से टिंकू ने 24 गेंदों में 86 रन बनाए, लेकिन मैच 2 रन से हार गये.
बुधवार को आरआर 11 और बीसी 11, राही बी, सिंबा 11, मानगो 11 और अर्णव 11, चौथा मैच एसएस 11 और जीबीसी के बीच खेली जाएगी. भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजन में अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, चितरंजन सिंह, आयुष सिंह, मनोज शर्मा, रोशन कुमार, राहुल, अभिषेक श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, उमाशंकर सिंह, आनंद मिश्रा, अभिनव सिंह, चाणक्य शाह, शिवा, निखिल सिंह, राजा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही है.