जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 पार कर गई है. वहीं, नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साकची स्थित कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश में पाबंदी लगा दी गई है. यही नहीं बकायदा बाहरी लोगों की इंट्री न हो इसके लिए गेट पर जवानों को तैनात कर दिया गया है. लोगों की समस्याओं की शिकायत के लिए कार्यालय के बाहर पेटी रखी गई है. वहीं, मेल के माध्यम से भी लोगों की शिकायत और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितोंं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगा. वहीं, लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए गेट के समक्ष एक बॉक्स भी रखा गया है, जहां लोग अपनी शिकायत और सुझाव दे सकते हैं जिसके बाद उनकी समस्याओं का समाधान क्रमवार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जहां तक जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र की बात है इसके लिए भी जेएनएसी की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है. उसके लिए एक वाट्स नबंर जारी किया गया है जिसके माध्यम से जानकारी देकर लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है.