ETV Bharat / state

Ghatshila Crime News: घाटशिला में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी घायल, आठ गिरफ्तार - एमजीएम थाना प्रभारी राजकुमार

घाटशिला में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो अपराधी घायल हो गए हैं. इस दौरान पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-July-2023/jh-eas-01-ghatshila-police-image-jhc10017_27072023230914_2707f_1690479554_396.jpg
Encounter Between Police And Criminals
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 1:33 PM IST

घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के कापगोड़ा एनएच 18 स्थित एक ढाबा में गुरुवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने की भी सूचना है. साथ ही पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है और इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Crime News: महिला से 10 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, पिता की बीमारी का बहाना बनाकर ऐंठे थे रुपये

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंगः प्रत्यक्षदर्शियों में अनुसार पुलिस जैसे ही ढाबा में पहुंची, वहां पहले से मौजूद ढाबा में पार्टी मना रहे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी गोलियां चलायी गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध कार भी जब्त किया है. बताया जाता है कि उक्त कार अपराधियों की है. जानकारी के अनुसार एमजीएम पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ से नौ की संख्या में अपराधी जमशेदपुर से घाटशिला की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं.

पुलिस ने आठ अपराधियों को किया गिरफ्तारः अपराधी कार पर सवार होकर घाटशिला के भोलेनाथ ढाबा में पहुंचे थे. सभी अपराधी मिलकर ढाबा में बर्थडे पार्टी मना रहे थे. अपराधी कार में ही शराब पी रहे थे. इसी दौरान पुलिस की विशेष टीम वहां छापेमारी करने के लिए पहुंच गई. पुलिस को देखते ही अपराधियों के बीच अफरातफरी मच गई. सभी अपराधी पार्टी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गई. इसके बाद पुलिस सभी अपराधियों को पकड़कर जमशेदपुर की ओर ले गई.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः इस दौरान गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, थाना प्रभारी सोनू कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजकुमार समेत कई थाना के थाना प्रभारी और दर्जनों पुलिस के जवान शामिल थे. इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी विमल किडो ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घाटशिला की ओर गए हैं और कोई बड़ा अपराध करने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और होटल के समीप फायरिंग हुई है कि नहीं, थाना प्रभारी ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के कापगोड़ा एनएच 18 स्थित एक ढाबा में गुरुवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने की भी सूचना है. साथ ही पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है और इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Crime News: महिला से 10 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, पिता की बीमारी का बहाना बनाकर ऐंठे थे रुपये

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंगः प्रत्यक्षदर्शियों में अनुसार पुलिस जैसे ही ढाबा में पहुंची, वहां पहले से मौजूद ढाबा में पार्टी मना रहे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी गोलियां चलायी गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध कार भी जब्त किया है. बताया जाता है कि उक्त कार अपराधियों की है. जानकारी के अनुसार एमजीएम पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ से नौ की संख्या में अपराधी जमशेदपुर से घाटशिला की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं.

पुलिस ने आठ अपराधियों को किया गिरफ्तारः अपराधी कार पर सवार होकर घाटशिला के भोलेनाथ ढाबा में पहुंचे थे. सभी अपराधी मिलकर ढाबा में बर्थडे पार्टी मना रहे थे. अपराधी कार में ही शराब पी रहे थे. इसी दौरान पुलिस की विशेष टीम वहां छापेमारी करने के लिए पहुंच गई. पुलिस को देखते ही अपराधियों के बीच अफरातफरी मच गई. सभी अपराधी पार्टी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गई. इसके बाद पुलिस सभी अपराधियों को पकड़कर जमशेदपुर की ओर ले गई.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः इस दौरान गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, थाना प्रभारी सोनू कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजकुमार समेत कई थाना के थाना प्रभारी और दर्जनों पुलिस के जवान शामिल थे. इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी विमल किडो ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घाटशिला की ओर गए हैं और कोई बड़ा अपराध करने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और होटल के समीप फायरिंग हुई है कि नहीं, थाना प्रभारी ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.