जमशेदपुर: राज्य श्रम नियोजनालय ने प्रखंडस्तरीय निबंधन सह भर्ती कैंप का आयोजन किया. जिसमें काफी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया. मौके पर मौजूद नियोजनालय के उपनिदेशक शशि भूषण झा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके से काफी संख्या में लोग आए हैं और रोजगार के लिए आवेदन दिया है.
श्रम नियोजन विभाग के भर्ती कैंप में हजारों की संख्या में ग्रामीण लड़के-लड़कियों ने रोजगार के लिए साक्षात्कार दिया है. भर्ती कैंप में दो निजी कंपनियां मौजूद थीं, जिसमें राजस्थान की एक कंपनी थी.
रोजगार के लिए नक्सल प्रभावित इलाके से आए उद्धव गोराई ने बताया कि उसके इलाके में बहुत बेरोजगारी है. अगर उसके जैसे लोगों को इस तरह के आयोजन से रोजगार मिलता है तो बेरोजगारी दूर होगी. यह सरकार की अच्छी पहल है.
नियोजनालय के उपनिदेशक शशि भूषण झा ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए इस तरह के और भी प्रखंडस्तरीय आयोजन किए जाएंगे. अगले चरण में इसका आयोजन जिले के पटमदा, बोड़ाम और पोटका प्रखंड कार्यालय में क्रमवार तरीके से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- बाबा बासुकीनाथ के दरबार से कोई नहीं गया निराश! कांवरियों की ऐसे होती है यात्रा पूरी
भर्ती कैंप में मौजूद अवर प्रादेशिक नियोजनालय के उपनिदेशक शशि भूषण झा ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 175 युवाओं को रोजगार का सीधा अवसर मिलेगा. जिससे बेरोजगारी की समस्या दूर होगी.
सरकार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए ऐसे आयोजन की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि 25 और 26 जुलाई को जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 600 के लगभग युवाओं को रोजगार मिलेगा.