पूर्वी सिंहभूम: जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र के सीलडुंगरी जंगल में मंगलवार को जंगली हाथी ने बरडीह गांव निवासी पवित्र पातर (35 वर्ष) को पटक कर मार डाला. ग्रामीण जंगल में जमे हाथियों के झुंड को खदेड़ रहा था. इसी दौरान हाथी ने पवित्र पर हमल कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वन विभाग के ओर से मृतक के परिवार को तत्काल 25,000 रूपये घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के हाथों मुआवजा के रूप में दिया गया. मुआवजा की शेष राशि 3.75 लाख कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद परिजनों को दी जाएगी. चाकुलिया वन क्षेत्र में पिछले एक साल से जंगली हाथियों ने उत्पात जारी है. साल 2019 के अगस्त से अब तक जंगली हाथियों ने एक महिला और एक बच्ची समेत 10 लोगों की जान ले ली है. वन विभाग हाथियों को भगाने में नाकाम रहा है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः आर्थिक तंगी के चलते दंपति ने कीटनाशक गटका, हालत गंभीर
चाकुलिया में हाथियों के झुंड के कारण ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. हाथी लगातार किसानों के फसल को बर्बाद कर रहा है. धान, सब्जी और बांस की फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है. इस दौरान हाथियों ने दर्जनों घरों को भी ध्वस्त किया है.