जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने मंगलवार को रेल मार्ग से चक्रधरपुर से गुरुमहसानी तक रेल के विकास कार्य का जायजा लिया. बाद में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने कहा कि टाटानगर से बादाम पहाड़ तक जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी. इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन जनवरी तक पूरा होने की संभावना है. उनका कहना है कि टाटानगर से बादाम पहाड़ रेलखंड के बीच सौ किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाए जाने की योजना है. वहीं रेल के निजीकरण के मामले में पूछे गए सवाल पर कहा कि रेलवे में कुछ पूंजी निवेश निजी क्षेत्र से कराया जाना है पर पूरा कंट्रोल रेलवे के के पास ही रहेगा.
ये भी पढ़ें-रांची: मेयर, डिप्टी मेयर ने छठ घाट का किया निरीक्षण, सरकार से की जल्द गाइडलाइन में संशोधन की मांग
चार माह में दूसरा प्रवेश द्वार
डीआरएम ने बताया कि टाटानगर का बर्मामाइंस से सेकेंड इंट्री गेट तीन से चार माह में शुरू कर दिया जाएगा. वहीं रेलवे के निजीकरण के मामले में स्प्ष्ट रूप से बताया कि रेलमंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है अगर कोई रेलवे में पूंजी निवेश करना चाहता है तो अच्छी बात है लेकिन उनके लिए कोई अलग संसाधन नही होंगे. रेलकर्मी ही उनमें काम करेंगे और कंट्रोल रेलवे के पास रहेगा.