जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर, जोन नं. 7 और बारीडीह सामबरमती रोड के बीच के नाले पर बन रहे पुल में अब बाधा दूर हो गई है. इस नाले के बीच में 11 हजार वोल्ट का तार आ रहा था. बिजली के पोल को बिजली विभाग ने हटा लिया है. इस पोल के कारण पुल का निर्माण कार्य बाधित हो गया था. अब पुल के निर्माण में कोई बाधा नहीं आएगी और पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो सकेगा.
9 जून को विधायक सरयू राय इस पुल का निरीक्षण करने गये थे. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बीचोंबीच 11 हजार वोल्ट का तार ले जाने वाले बिजली का पोल खड़ा था, जिसके कारण पुल का निर्माण कार्य बंद हो गया था. पूछने पर कि यह पोल क्यों नहीं हटाया गया, तो बिजली विभाग और विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं ने एक-दूसरे पर पोल को हटाने पर आने वाले खर्च का वहन करने की बात बताई.
अधिकारियों ने बताया कि पुराना पुल तोड़कर नया पुल बनाने के लिए योजना बनाते समय इस पोल को हटाने पर आने वाले खर्च का प्रावधान ही नहीं किया गया था. इसके बाद विधायक राय ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया था कि वे बिजली के पोल को हटाने का बजट बनायें इस कार्य के लिए जो भी राशि खर्च होगी, उसका वहन वे अपना विधायक निधि से करेंगे. इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को अपने विधायक मद से पोल हटाने पर आने वाले खर्च का भुगतान करने के लिए अनुशंसा की थी.
पोल के हट जाने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है कि अब पुल का निर्माण शीघ्र पूरा हो जाएगा और लोगों को अवागमन में सुविधा होगी. विभाग ने पोल को हटाने के बाद विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, चन्द्रशेखर राव, खोकन गोराई, आशोक कुमार, असीम पाठक, अजितेश उज्जैन, पी विजय राव आदि ने स्थल का भ्रमण किया. उन्होंने जनता की ओर से विधायक सरयू राय के प्रति अभार प्रकट किया.