जमशेदपुर: शहर के मानगो टीचर्स कॉलोनी में हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई होने के कारण बस्ती के घरों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया है. बिजली विभाग की लापरवाही पर बस्तीवालों में आक्रोश है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बस्ती में बिजली सप्लाई में तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में घरों में सप्लाई किए जाने वाले तार में हाई वोल्टेज करंट आने से बस्ती के 15 घरों के कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए, जिससे बस्ती के लोगों में आक्रोश है. बस्ती वाले अपने जले हुए बिजली के उपकरण लेकर घर के बाहर खड़े हो गए और बिजली विभाग पर कार्रवाई की बात करने लगे.
बिजली का खंभा लगाने की मांग
लोगों ने बताया कि बस्ती में बांस के जरिए बिजली की सप्लाई की गई है, जिसके कारण आए दिन घटनाएं घटती रहती हैं. इसे लेकर कई बार विभाग को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. बस्ती के लोगों ने सप्लाई लाइन में विभाग की ओर से बिजली के खंभा लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दो की मौत, एक घायल
इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. घर में इस्तेमाल किये जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सर सहित कई अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गए है. इधर, घटना की जानकारी पाकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बस्ती पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद जल्द से जल्द समस्या को दूर करने की बात कही है.