जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर के प्रयास में लगा है. इन तैयारियों को और मजबूत करने के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में होने वाले रैलियों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी.
ड्रोन के अलावे रैलियों में अलग से वीडियो कैमरा भी लगाए जाएंगे. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की जितनी भी रैलियां या सभा करनी है. उसकी जानकारी जिला प्रशासन को समाधान एप के जरिए 48 घंटे पहले देना होगा.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: विधायकों से फीडबैक ले रहे सीएम रघुवर, कार्यकर्ताओं को दे रहे टिप्स
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इसके अलावा हर रैली, सभा और भीड़-भाड़ इलाकों में होने वाले चुनावी कार्यक्रम की निगरानी में ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल होगा. इसके साथ ही मतदान के दिन संवेदनशील बूथों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर बूथों पर भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली गई है.