जमशेदपुरः देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है. इसमें सीनियर सिटीजन यानी जिनकी उम्र 60 साल है, इसके साथ-साथ 45 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. इसी क्रम में शहर के आंकड़े पर गौर करें तो अधेड़ की तुलना में बुजुर्ग कोरोना का टीका लेने में आगे आ रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग औसतन प्रतिदिन 150 लोग टीका ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री 16 जनवरी को वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत करेंगे, मुफ्त में टीका मुहैया कराने की अपील
बीते 6 दिनों में शहर में 1,592 बुजुर्गों ने वैक्सीन ली है, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है, जबकि इसी अवधि में 45 वर्ष से कम के टीका लेने वालों की संख्या 1,526 और 45 से 59 वर्ष के आयु वाले 1,436 हैं. वहीं पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन भी 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंधन किए हैं. वहीं वैक्सीन लेने आ रहे बुर्जुग भी दूसरों से भी टीका लेने की अपील कर रहे हैं.