जमशेदपुर: शहर में गुरूवार की शाम तेज आंधी व पानी ने कहर बरपाया. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू दर्जी मोहल्ला में दीवार के गिरने से 65 साल के श्याम बहादुर की मौत हो गई. पुलिस ने शव एमजीएम पोस्टमार्टम में भेज दिया है.
ऐसे घटी घटना
बताया जा रहा है कि शाम के वक्त तेज आंधी पानी आने के बाद पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से श्याम बहादुर थापा दीवार के नीचे दब गये और गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद श्याम बहादुर को दीवार के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस घटना में श्याम बहादुर के सिर पर गंभीर चोटें आई. घटना के संबंध में श्याम बहादुर के मकान मालिक के बेटे आदित्य शर्मा ने बताया कि शाम को बहुत तेज आंधी चल रही थी. इस दौरान पड़ोसी के घर का एस्बेस्टस हवा में उड़ गया. इस दौरान घर में सोये श्याम बहादुर पर दीवार गिर गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.