जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम: झारखंड चुनाव के आगामी 23 दिसंबर को होनेवाले मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली है. इसी मद्देनजर सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को डीसी रवि शकंर शुक्ला ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में सभी को मतगणना के संबंध में जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: मतगणना के दिन ईवीएम इंजीनियर और तकनीशियन पर कड़ी निगरानी रखी जाए: सुप्रियो भट्टाचार्य
सहयोग की अपील
बैठक में तैयारियों की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मतगणना हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसी के मद्देनजर कोऑपरेटिव कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. डीसी ने बताया कि 8:00 बजे काउंटिंग शुरू होगी वहीं मतगणना कक्ष में सुबह 7:00 बजे तक ही काउंटिंग एजेंट को प्रवेश करने दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि केवल प्रत्याशी मोबाइल फोन लेकर मीडिया सेंटर तक ही जा सकते हैं और वहां पर अपना मोबाइल फोन जमा करने के बाद ही उन्हें काउंटिंग हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान करें, जिससे शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य संपन्न हो सके.