जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है ताकि लोगों के आवागमन पर नजर रखी जा सके. इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी एम तमिल वाणन द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट दारिशोल, जमशोला चेक पोस्ट और दारिशोल फॉरेस्ट गेस्ट हाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.
इस दौरान चेक नाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-पुलिस जवानों को सघन जांच के लिए निर्देश दिए गए. जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा धालभूमगढ़ थाना के पास नया चेक पोस्ट बनाने का भी निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ को दिया गया है. उपायुक्त और एसएसपी ने चेक नाका में प्रतिनियुक्त टीम को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए जांच की बात कही.
ये भी पढे़ं: धनबाद: डिप्टी मेयर से फोन पर 2 लाख की मांगी रंगदारी, SSP से की शिकायत
उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण और कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रति जिला प्रशासन तत्पर है. जिला प्रशासन की पूरी टीम सजगता से कार्य कर रही है. एसएसपी ने कहा कि चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस के जवान 24x7 हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.