ETV Bharat / state

मन की बात 100वां संस्करण: कांग्रेस ने मुंह पर काली पट्टी और कान में रुई डाल कर किया प्रदर्शन, कहा- कार्यक्रम के बाद बढ़ जाती है महंगाई

मन की बात के 100वें संस्करण का बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. वहीं विपक्षी पार्टियों ने विरोध के सुर तेज कर लिए हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे का कहना है कि मन की बात कार्यक्रम के बाद देश भर में महंगाई बढ़ जाती है.

Congress Protesting man ki Baat
मन की बात 100वें संस्करण का कांग्रेस कर रही विरोध
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 4:58 PM IST

मन की बात कार्यक्रम का विरोध करते कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. सौवें संस्करण को लेकर देश भर में मिलिजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. भाजप में खुशी तो विपक्ष में विरोध देखा जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की बात नहीं जन-जन की बात करनी चाहिए. कार्यक्रम के बाद हर बार देश में महंगाई बढ़ जाती है. पीएम को जनता कि फिक्र नहीं है. वे खुद को देश का नहीं बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री मानते है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : पीएम मोदी

मुंह पर काली पट्टी बांध किया विरोध: जमशेदपुर में जिला कांग्रेस कमेटी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध जताते हुए मुंह पर काला पट्टी बांध, कान में रुई डालकर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग उन्हें देश का नहीं बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री मानते हैं. मन की बात के प्रसारण के देश की या तो सरकारी संपत्ति बिक जाती है या फिर देश में महंगाई बढ़ जाती है. इस बार भी बढ़ेगी.

बीजेपी ने कर रखी थी विशेष तैयारी: गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री की मन की बात के सौवें संस्करण के प्रसारण को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारी कर रखी थी. प्रधानमंत्री के इस प्रयास को जन जन तक पहुंचने का अहम पहल भाजपा मान रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां मन की बात का विरोध कर रही है. कांग्रेस का कहना है की मन की बात नहीं जन-जन तक की बात होनी चाहिए .

इसलिए कांग्रेस कर रही विरोध: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा है कि 2014 के बाद से आज तक महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल डीजल के अलावा रसोई गैस की कीमत और बाजार की बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है. नए उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिल रहा है. जबकि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को मन की बात नहीं बल्कि जन-जन तक की बात करनी चाहिए. मन की बात के 100 वां संस्करण के प्रसारण के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत में इजाफा होगा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए कांग्रेस आम जनता के बीच मुंह में काला पट्टी बांधकर कान में रुई डाल कर अपनी बातों को बताने का प्रयास जनता से कर रही है.

मन की बात कार्यक्रम का विरोध करते कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. सौवें संस्करण को लेकर देश भर में मिलिजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. भाजप में खुशी तो विपक्ष में विरोध देखा जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की बात नहीं जन-जन की बात करनी चाहिए. कार्यक्रम के बाद हर बार देश में महंगाई बढ़ जाती है. पीएम को जनता कि फिक्र नहीं है. वे खुद को देश का नहीं बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री मानते है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : पीएम मोदी

मुंह पर काली पट्टी बांध किया विरोध: जमशेदपुर में जिला कांग्रेस कमेटी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध जताते हुए मुंह पर काला पट्टी बांध, कान में रुई डालकर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग उन्हें देश का नहीं बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री मानते हैं. मन की बात के प्रसारण के देश की या तो सरकारी संपत्ति बिक जाती है या फिर देश में महंगाई बढ़ जाती है. इस बार भी बढ़ेगी.

बीजेपी ने कर रखी थी विशेष तैयारी: गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री की मन की बात के सौवें संस्करण के प्रसारण को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारी कर रखी थी. प्रधानमंत्री के इस प्रयास को जन जन तक पहुंचने का अहम पहल भाजपा मान रही है. वहीं विपक्षी पार्टियां मन की बात का विरोध कर रही है. कांग्रेस का कहना है की मन की बात नहीं जन-जन तक की बात होनी चाहिए .

इसलिए कांग्रेस कर रही विरोध: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा है कि 2014 के बाद से आज तक महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल डीजल के अलावा रसोई गैस की कीमत और बाजार की बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है. नए उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिल रहा है. जबकि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को मन की बात नहीं बल्कि जन-जन तक की बात करनी चाहिए. मन की बात के 100 वां संस्करण के प्रसारण के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमत में इजाफा होगा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए कांग्रेस आम जनता के बीच मुंह में काला पट्टी बांधकर कान में रुई डाल कर अपनी बातों को बताने का प्रयास जनता से कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.