जमशेदपुरः शहर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सरकार की गाइडलाइन के तहत मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान कम संख्या में जेल कर्मी शामिल हुए. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया है कि गाइडलाइन के तहत पूजा की गई है. वहीं, बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहा.
इसे भी पढ़ें- बिना सरकारी मदद के आत्मनिर्भर बन रही हैं यहां की महिलाएं, महिला सशक्तीकरण का बेजोड़ उदाहरण
कोरोना संक्रमण को खत्म करने की प्रार्थना
सेंट्रल जेल के अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि इस साल पूजा गाइडलाइन के तहत की गई. पूजा में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहा. उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए नवमी तक पूजा की जाएगी और दशमी के दिन मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. मां दुर्गा से यह प्रार्थना करते हैं कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त हो.