जमशेदपुरः प्री मानसून में लोगों को बिजली को लेकर कोई परेशानी न हो उसे लेकर विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है. उसी के तहत तारों को दुरूस्त के साथ- साथ जगह बिजली पोल से सटे बड़े-बड़े पेड़ों के टहनियों की कटाई करने का काम गुरुवार से बिजली विभाग ने शुरु कर दिया है.
जमशेदपुर के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल विभाग से मिली जानकारी अनुसार विभाग प्री-मानसून अत्यावश्यक लाइन मरम्मती का कार्य किया जाएगा. इसके तहत बिजली तार और पोल के आस-पास के पेड़ की डाली की छंटाई की जाएगी, 11 केवी जम्फर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदला जाएगा, ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की भी रिपेयरिंग की जाएगी. इसके साथ ही एबी स्वीच और कनेक्टर की भी मरम्मत की जाएगी. इस कारण 7 फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आपूर्ति सुबह 7 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेंगी.
इन फीडरों में होगा कामः
- 11 केवी रेलवे फीडर
- 11 केवी गोविंदपुर फीडर
- 11 केवी सुंदर नगर टाउन फीडर
- 11 केवी डिकोस्टा फीडर
- 11 केवी खरंगाझार फीडर
- 11 केवी विद्यापति फीडर
- 11 केवी आस्था फीडर
प्रभावित क्षेत्रः
बारीगोरा, राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा, पुराना बस्ती सरजमदा, गाराबासा, बारीगोडा, राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा, पुराना बस्ती सरजामदा, सुंदरनगर टाउन, तुरामडीह, कदमडीह, गिरिडीह, ब्यांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निल डूंगरी, पटेल बागान, डिकोस्टा रोड, गौशाला नाला रोड, नया बाजार, नया बस्ती, गौशाला गौशाला चौक, शफीगंज मोहल्ला, नया बस्ती, बजरंग टेकरी, चौक बाजार, बारीनगर, राधिका नगर, सुंदरहातू, घोड़ाबान्धा, पी एस अपार्टमेंट, गुरुकृपा, राधिका टावर गार्डन, शमशेर टावर रेसिडेंसी, खरंगाझार मार्केट, ज्योति नगर, संजय नगर, सचिन सौभाग्या, अभिलाशा, कंपूटा, भुवेन्श्वरी स्वभूमि ग्रीन भेली अपार्टमेंट, विद्यापति नगर, लोहरा बस्ती, ग़ांधी चौक, सिदगोड़ा मेन रोड और पटेल क्लब.