ETV Bharat / state

जमशेदपुर: वैलेंटाइन डे पर डीएसपी ने 41 महिलाओं को दिया हेलमेट, सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक - सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट्स वितरण

जमशेदपुर में वैलेंटाइन डे के मौके पर ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार के सहयोग से महिलाओं के बीच हेलमेट का वितरण किया. सभी महिलाएं अपने पति के साथ हेलमेट लेने पहुंची थी. इस मौके पर सभी जोड़ों को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन में पीछे नहीं बैठने और वाहन नहीं चलाने का शपथ दिलाई गई.

dsp-gave-helmet-to-womens-on-valentines-day-in-jamshedpur
महिलाओं को दिया हेलमेट
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:43 PM IST

जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत वैलेंटाइन डे के मौके पर ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार के सहयोग से एक अनोखी पहल की, जो कई महिलाओं के लिए यादगार बन गया. साकची स्थित ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में रविवार को 41 महिलाओं को लेडिज हेलमेट गिफ्ट किया गया. सभी महिलाओं की शादी 6 महीने पहले हुई है. सभी महिलाएं अपने पति के साथ हेलमेट लेने पहुंची थी. सभी जोड़ों को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन में पीछे नहीं बैठने और वाहन नहीं चलाने का शपथ भी दिलाई गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: वैलेंटाइन डे स्पेशल: प्यार का इजहार करना हुआ महंगा, कोरोना ने बढ़ाई गुलाब की कीमत

डीएसपी ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट्स वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. समाजसेवी पप्पू सरदार ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन और मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सबके लिए जरूरी है. उन्होंने वाहनों में ओवरलोड या ट्रिपल राइडिंग नहीं करने, सिग्नल नहीं तोड़ने और दुर्घटनाग्रस्त की मदद करने की सलाह दी.

नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने का एक मात्र मकसद रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें, ऐसा कर आप खुद भी सुरक्षित रहें और साथ ही जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें. ट्रैफिक डीएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.