जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने मॉडल टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 का निरीक्षण के दौरान आरक्षित टिकट चार्ट डिस्प्ले के लिए लगाए गए एलईडी बंद होने से अधिकारियों को फटकार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत प्रतिनिधियों का 51 घंटे का अनशन जारी, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे सीएम आवास का घेराव
डीआरएम ने स्टेशन परिसर में कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन होने की जांच की. इस दौरान कर्मचारियों को कोविड-19 के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के साथ एहतियात बरतते हुए काम करने को कहा है. इस दौरान वे एसी लाउंज में गए. लाउंज के बाहर उन्होंने देखा कि बाहर यह नहीं दर्शाया गया था कि लाउंज के भीतर यात्रियों के लिए किस तरह की सुविधाएं दी गई हैं. इसके लिए उन्होंने लॉन्ज में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. वहीं डीआरएम ने बताया कि रेल मंडल की चुनिंदा प्रदर्शनी टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाई जाएगी. जिससे पूरे रेल मंडल को रेल यात्री टाटानगर स्टेशन पर ही जान सकेंगे.