जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, बहरागोड़ा बस स्टैंड के पास एनएच 18 पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसे पश्चिम बंगाल की ओर से जमशेदपुर जा रही एक पीक अप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर में पिछले एक साल में महिलाओं के साथ अपराध के 302 मामले, डर के साए में जीने को विवश
घटना की जानकारी मिलने के बाद बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घायल खलासी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवा दिया है.