घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अशरफ बदर पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है. दरअसल, एक महिला कर्मचारी पेट दर्द की शिकायत लेकर जब अस्पताल पहुंची थी तो डॉक्टर ने महिला मरीज के पुर्जे पर दवा के बजाए कंडोम लिख दिया था. मामले का पता चलने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को गंभीरता से प्रकाशित-प्रसारित किया. जिसके बाद यह मामला विधानसभा तक गूंजा.
दवा दुकानदार से महिला को हुआ था ज्ञात
महिला मरीज को उसके दवा पुर्जे पर कंडोम लिखा है, यह तब पता चला जब वह दवा लेने दुकान पर पहुंची. इसके बाद ही मामला सामने आया.
यह भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: कल्याण विभाग के स्कूल से निकाला गया पानी, छात्राओं ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
सदन में भी उठा था मामला
ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद इस मामले को बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद मामले को स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए सौंपा गया था. जांच के बाद पता चला कि चिकित्सक राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत अनुबंध पर कार्यरत है. स्वास्थय विभाग के साथ ही जिला उपायुक्त ने भी मामले की जांच कराई थी. दोनों ही जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद विभाग ने चिकित्सक का अनुबंध समाप्त करने का निर्देश दे दिया.
डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी सड़कों पर
इस मामले के सामने आने के बाद घाटशिला अनुमंडल अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों ने डॉक्टर के खिलाफ आंदोलन किया था. कर्मचारियों का कहना था कि डॉक्टर के ऐसे कारनामे से पूरा स्वास्थ्य महकमा कठघरे में खड़ा हो गया है. इसलिए जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.