जमशेदपुर: जिले के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाले कोरोना वॉरियर्स अब अपने घर नहीं बल्कि निजी होटल में शरण लेंगे. जमशेदपुर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी के मद्देनजर कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में कोरोना से संक्रमित मरीजों को आश्रय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा
एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रह रहे संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते अस्पताल में कोविड वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. एमजीएम की नई बिल्डिंग में कोरोना वार्ड तैयार किया जाएगा. महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना जांच करने वाले सभी चिकित्सकों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने उचित व्यवस्था की है. कोविड वार्ड से निकलने के बाद शहर के एक निजी होटल में रहना होगा. मरीजों की देखरेख करने के बाद कोरोना वॉरियर्स को होटल में रहना होगा, जहां उनकी पूरी सुविधा का ख़याल रखा जाएगा.