जमशेदपुरः कोरोना के कहर से जमशेदपुरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. भले ही कोरोना वैक्सीनेशन जारी है लेकिन अभी भी कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया है. शहर में डॉक्टर दंपती कोरोना संक्रमित होने से खलबली मच गई है.
जानकारी के अनुसार एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर दंपती कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो गए. डॉक्टर दंपती का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ेंः आक्रोशित हुईं ममता, कहा- बंगाल में नहीं चाहिए दुर्योधन, दु:शासन और मीर जाफर...
झारखंड के जमशेदपुर में यह पहला केस है, जहां कोरोना की दूसरी डोज की वैक्सीन लेने के बाद भी एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मिले. इधर जिला प्रशासन ने बताया कि डॉक्टर दंपती कुछ दिनों पूर्व आदित्यपुर में एक शादी समारोह में घर से बाहर गए थे. जिसके बाद इनकी कोरोना की जांच की गई.
इसके बाद डॉक्टर दंपती की कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही उनके बेटे व बहु भी कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें से डॉक्टर दंपती ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी. इसके बाद भी डॉक्टर दंपती कोरोना से संक्रमित हुए. फिलहाल जिला प्रशासन ने डॉक्टर दंपती को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
इनके सगे संबंधियों की भी कोरोना की जांच की जा रही है. इधर जमशेदपुर में जिला प्रशासन द्वारा मास्क की चेकिंग अभियान चला रहा है.