जमशेदपुरः शहर के दिव्यांग विधायक मंच ने झारखंड में दिव्यांगों की पंचायती राज व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक को मांग पत्र सौंपा है. मंच के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी दिव्यांगों की पंचायती राज व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित की जाए. जमशेदपुर में झारखंड दिव्यांग मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार से मिलकर मांग पत्र सौंपा है.
इसे भी पढ़ें- सेंटियागो चिली में सिमडेगा की बेटियों का जलवा, सुषमा और संगीता के गोल से भारत 2-0 से विजयी
विधायक ने दिया आश्वासन
मंडल ने विधायक से मांग की है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी दिव्यांग जनों की पंचायती राज में भागीदारी सुनिश्चित की जाए. मांग पत्र के साथ प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायती राज्य नियमावली की कॉपी भी सौंपी है और बताया है कि 1 साल पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दिव्यांग जनों को पंचायती राज में भागीदारी दे दी गई है, उन्हें भागीदारी मिलने से दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना आसान हुआ है. अगर वही सुविधा झारखंड में भी मिलती है तब यहां के दिव्यांग जनों का समावेशी विकास होगा. झारखंड दिव्यांग मंच की मांग को गंभीरता से लेते हुए पोटका विधायक ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग को इस संदर्भ में जानकारी दी जाएगी .