जमशेदपुर: किसान मजदूर संघ के तत्वावधान में जुगसलाई विधानसभा के बोड़ाम प्रखंड में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान एक सौ कृषकों के बीच कृषि उपयोगी उपकरण वितरित किए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी, विशिष्ट अतिथि वरीय भाजपा नेता विभीषण सरदार और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम से पूर्व आमजनों को कृषि कानून की उपयोगिता बताने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को वयोवृद्ध किसान नटवर महतो ने ध्वज दिखाकर रवाना किया. किसानों को संबोधित करने के क्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने कृषि कानून को मोदी सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि इस कानून से बिचौलियों और विपक्षी दलों की राजनीतिक दुकानें बंद होने के कगार पर है. यही कारण है कि इस कानून के प्रति भ्रामक दुष्प्रचार कर किसानों को बरगलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कृषि कानून किसानों की जीवनशैली को प्रगतिशील और समृद्ध करेगी. अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा ने कहा कि इस कानून के माध्यम से किसानों को बिचोलियों से मुक्ति दिलवाने की कोशिश की गई है. किसान को उनके फसल का उचित दाम मिलेगा. अब कोई भी किसान देश भर के किसी भी मंडी में अपने फसल को उचित दामों पर बेच सकते हैं. किसान मजदूर संघ के तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में परेश दत्ता, संदीप मिश्रा, कृपासिंधु महतो, संजीव भकत समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे.