जमशेदपुर: शहर में कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिह ने सोमवार की देर शाम बिष्टुपुर थाना स्थित मल्टीपरपस हॉल में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान जिले के एसएसपी, सिटी एसपी के अलावा सभी डीएसपी सहित सारे थानेदार मौजूद थे. क्राइम मीटिंग में डीआईजी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा–निर्देश दिए.
थाना प्रभारी पर कार्रवाई
क्राइम मीटिंग में डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाएं. कहीं भी अवैध रुप से शराब बिक्री की शिकायत मिलेगी, तो वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी
जारी किया वाट्सएप नबंर
डीआईजी राजीव रजंन सिह ने बताया कि अगले 14 दिनों तक जिला में मादक पदार्थ और अवैध रुप से शराब खरीद-बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को व्यापक दिशा-निर्दश दिया गया है. इस अभियान की मॉनिटरिंग एसएसपी संयुक्त रुप से करेंगे. इसके लिए एक वाट्सएप नबंर 9508280976 नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें कोई भी लोग सूचना दे सकते हैं, पुलिस वैसे लोगों का नाम और पता गुप्त रखेगी.
अपराधियों पर कार्रवाई
डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि दोपहिया वाहनों की चेकिंग प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक जगह बदल बदल कर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि फांयरिग की घटना रोकने का निर्देश दिया गया है. पुराने कांड के आरोपी और संदिग्ध अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.