ETV Bharat / state

धालभूमगढ़ BDO ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, लोगों को पौष्टिक भोजन देने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:41 AM IST

कोरोना सक्रमण का फैलाव कम से कम हो इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के दिशा-निर्देश पर कई तरह के जागरुकता और संक्रमण रोकने के लिए कार्यक्रम संचालित है. इसी क्रम में शुक्रवार को धालभूमगढ़ बीडीओ शालिनी खलखो ने केजीबीपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया.

Dhalbhumgarh BDO inspected Quarantine Center in jamshedpur
धालभूमगढ़ बीडीओ शालिनी खलखो

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. इसी क्रम में शुक्रवार को धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने मोहुलिशोल के केजीबीपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

कोरोना सक्रमण का फैलाव कम से कम हो इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के दिशा-निर्देश पर कई तरह के जागरुकता और संक्रमण रोकने को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने केजीबीपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारीयों को बीडीओ ने कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें- 3 से 7 जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश-वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए यह आवश्यक है कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग और यहां काम करने वाले अन्य लोग नियमित मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजर का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हैंडवाश जरुर करें. उन्होंने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने को लेकर सेंटर प्रभारी को निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के फैलाव और रोकथाम के लिए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और किसी भी तरह की अन्य समस्या होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. इसी क्रम में शुक्रवार को धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने मोहुलिशोल के केजीबीपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

कोरोना सक्रमण का फैलाव कम से कम हो इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के दिशा-निर्देश पर कई तरह के जागरुकता और संक्रमण रोकने को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने केजीबीपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारीयों को बीडीओ ने कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें- 3 से 7 जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश-वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए यह आवश्यक है कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग और यहां काम करने वाले अन्य लोग नियमित मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजर का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हैंडवाश जरुर करें. उन्होंने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने को लेकर सेंटर प्रभारी को निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के फैलाव और रोकथाम के लिए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और किसी भी तरह की अन्य समस्या होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.