जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता राज्य में कोविड-19 से निपटने के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं का खाका तैयार करने में जुट गए हैं.
उन्होंने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली सड़क की व्यवस्था दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले लोगों से समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें दूर करने के लिए योजना बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा उनकी मातृभूमि के समान हैं. विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए योजना बनाने का काम किया जा रहा है.
कई समस्याओं का समाधान स्थानीय निकाय के साथ मिलकर किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत
साफ-सफाई के लिए अभियान चलाकर काम किया जा रहा है. पुराने स्ट्रीट लाइट को बदला जा रहा है. कई ऐसी सड़कें हैं जो जर्जर हो चुकी हैं उसकी मरम्मत कराई जा रही है, जिससे बरसात में किसी को कोई परेशानी न हो. इसके लिए क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है और पार्टी के कार्यकर्ता भी विकास के काम में अपना योगदान दे रहे हैं.