ETV Bharat / state

जमशेदपुर: उपायुक्त ने किया मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण, पदाधिकारी को दिए दिशा-निर्देश - उपायुक्त रविशंकर शुक्ला

जमशेदपुर जिले में बुधवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कमलपुर पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया, जहां उपायुक्त ने पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और योजनाओं के क्रियान्वयन का निरंतर समीक्षा करने को कहा है.

jamshedpur news in hindi
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 10:53 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की तरफ से बुधवार को पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया गया. जहां निरिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की तरफ से पूर्णचन्द्र सहिस एवं अवनीश सहिस के डोभा निर्माण योजना और चरण गोराई के आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मजदूरों से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के निर्देश दिए, ताकि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर जमशेदपुर में 12 चेक पोस्ट का चयन, की गई है जांच की व्यवस्था

माचा में अस्पताल निर्माण को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त से मुलाकात की. अपनी मांगों से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा, जिसपर उपायुक्त की तरफ से यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया.

पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
उपायुक्त की तरफ से प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए. कमलपुर पंचायत को जाने वाली सड़क के खराब स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने जेई को तत्काल मरम्मत के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निरीक्षण के अवसर प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद और प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की तरफ से बुधवार को पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया गया. जहां निरिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की तरफ से पूर्णचन्द्र सहिस एवं अवनीश सहिस के डोभा निर्माण योजना और चरण गोराई के आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मजदूरों से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के निर्देश दिए, ताकि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर जमशेदपुर में 12 चेक पोस्ट का चयन, की गई है जांच की व्यवस्था

माचा में अस्पताल निर्माण को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त से मुलाकात की. अपनी मांगों से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा, जिसपर उपायुक्त की तरफ से यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया.

पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
उपायुक्त की तरफ से प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए. कमलपुर पंचायत को जाने वाली सड़क के खराब स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने जेई को तत्काल मरम्मत के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निरीक्षण के अवसर प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद और प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 24, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.