जमशेदपुरः झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने झारखंड की पूर्व सरकार की ओर से बनाए गए लैंड बैंक को निरस्त करने के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर करनडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि पूर्व की सरकार में जमीन के एक रुपये में रजिस्ट्री करने के मामले में बड़े अधिकारियों को लाभ मिला है, उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए.
झारखंड जनतांत्रिक महासभा का प्रदर्शन
जिले में करनडीह स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष झारखंड जनतांत्रिक महासभा की तरफ से जंगल आंदोलन के अगुआ शहीद देवेंद्र मांझी के शहादत दिवस पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि झारखंड में जमीन की लूट के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जमीन खोदकर पुलिस ने निकाला नाबालिग का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बड़े अधिकारियों को मिला लाभ
प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि बताया है कि पूर्व की सरकार में झारखंड में लैंड बैंक बनाया गया था. जिसके तहत एक रुपये में रजिस्ट्री की जा रही थी और इस पूरे मामले में बड़े अधिकारियों को लाभ मिला है. भ्रष्टाचार हुआ है प्रदर्शनकारियों ने उन अधिकारियों के संपत्ति की जांच कराने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसका लाभ भू माफिया को मिल रहा है, ऐसे में राज्य के सभी अंचल कार्यालय में जांच होनी चाहिए.