जमशेदपुरः विधानसभा चुनाव की गहमा गहमी हर तरफ देखी जा सकती है. विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने छात्रों और कुछ खिलाड़ियों से जाना कि आखिर विधायक कैसा हो.
पढ़ाई के मुताबिक हो नौकरी
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि नेता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को दूर करने वाला होना चाहिए. विधायक शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने वाला होना चाहिए. छात्रों ने कहा कि रोजगार तो मिल जाते हैं लेकिन शिक्षा के हिसाब से उसका वेतनमान नहीं मिलता है. उन्होने कहा कि विधायक को अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्याओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इसके साथ ही विकास के लिए तत्पर होना चाहिए. वर्तमान समय में रोजगार सबसे बड़ी जरूरत है.
ये भी पढ़ें-नक्सली उत्पात शुरू होते ही गढ़वा में वाहन जांच अभियान तेज, चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस हुई सक्रिय
छात्रों का कहना है कि शिक्षा के लिए सरकार की तमाम योजनाएं निकलती तो हैं, लेकिन जमीन तक पहुंच नहीं पाती. सरकार नीतियां तो बनाती हैं लेकिन कॉलेज आते- आते तक खत्म हो जाती हैं.