ETV Bharat / state

पैगाम-ए-अमन संस्था के प्रतिनिधि और उद्यमी ने विद्युत निगम अभियंता से की मुलाकात, बिजली की समस्या से कराया अवगत

बिजली सुधार को लेकर पैगाम-ए-अमन संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल और उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू ने झारखंड राज्य विद्युत निगम के महाप्रबंधक अधीक्षण अभियंता प्रतोश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान अभियंता ने बिजली की समस्या में सुधार लाने का आश्वसन दिया.

Electricity problem in Jamshedpur
पैगाम-ए-अमन संस्था के प्रतिनिधि ने विद्युत निगम अभियंता से की मुलाकात
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:12 PM IST

जमशेदपुर: संस्था पैगाम-ए-अमन का एक प्रतिनिधिमंडल और उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू ने झारखंड राज्य विद्युत निगम के महाप्रबंधक अधीक्षण अभियंता प्रतोश कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कोल्हान में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है.

बिजली सुधार को लेकर काम जारी

उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार, गर्मी आने वाली है और ऐसे में उद्योग, ग्रामीण क्षेत्र और गैर टाटा कंपनी इलाकों में विद्युत की अबाध आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. इस साल गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. सुधार के लिए कई कार्य संपादित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सौर ऊर्जा से 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन, अन्य राज्यों की तुलना में पीछे

इंसुलेटेड वायर लगाने के काम में तेजी

आपूर्ति व्यवस्था की सुधार के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर ट्यूबलर पोल भी लगाए जा रहे हैं, ताकि आंधी-बारिश में भी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके. शहरी क्षेत्रों में इंसुलेटेड वायर लगाने का भी काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान कर दें, जिससे विभाग को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. इस प्रतिनिधिमंडल में साकची गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव दलबीर सिंह, जसवीर सिंह, जगजीत सिंह, रॉकी सिंह, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, परमजीत सिंह, हरभजन सिंह, अवतार सिंह शामिल थे.

जमशेदपुर: संस्था पैगाम-ए-अमन का एक प्रतिनिधिमंडल और उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू ने झारखंड राज्य विद्युत निगम के महाप्रबंधक अधीक्षण अभियंता प्रतोश कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कोल्हान में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है.

बिजली सुधार को लेकर काम जारी

उद्यमी गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार, गर्मी आने वाली है और ऐसे में उद्योग, ग्रामीण क्षेत्र और गैर टाटा कंपनी इलाकों में विद्युत की अबाध आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. इस साल गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. सुधार के लिए कई कार्य संपादित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सौर ऊर्जा से 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन, अन्य राज्यों की तुलना में पीछे

इंसुलेटेड वायर लगाने के काम में तेजी

आपूर्ति व्यवस्था की सुधार के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर ट्यूबलर पोल भी लगाए जा रहे हैं, ताकि आंधी-बारिश में भी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके. शहरी क्षेत्रों में इंसुलेटेड वायर लगाने का भी काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान कर दें, जिससे विभाग को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. इस प्रतिनिधिमंडल में साकची गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव दलबीर सिंह, जसवीर सिंह, जगजीत सिंह, रॉकी सिंह, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, परमजीत सिंह, हरभजन सिंह, अवतार सिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.