ETV Bharat / state

जमशेदपुरः जंगल परिसर में शव मिलने से सनसनी, 15 दिनों से था लापता

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक शंकर सेन गुप्ता 15 दिनों से लापता था. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

शव बरामद
शव बरामद
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:31 AM IST

जमशेदपुरः शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र से सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि15 दिनों पूर्व मृतक अपने घर से लापता था. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

बिरसानगर के लुपुनगडीह से सोमवार को शंकर सेन गुप्ता का शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक लुपुनगडीह के जंगल परिसर में फैल रही दुर्गंध से स्थानीयवासी परेशान थे.

बिरसानगर के आवासीय परिसर से महज 15 फीट की दूरी पर झाड़ियों के बीच जंगल से आ रही बदबू से लोगों ने सोचा कि शायद कोई चूहा या अन्य जीव के मृत शरीर से दुर्गंध आ रही है, लेकिन तीन से चार घंटे बीतने के बाद तेजी से फैल रही बदबू ने पुलिसकर्मियों के कान खड़े कर दिये.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में नक्सलियों के स्प्लिंटर ग्रुप का आतंक, नकेल कसने में पुलिस के छूटे पसीने

सोमवार को स्थानीय पुलिसकर्मियों ने पूरे जंगल का मुआयना किया. जांच के क्रम में पुलिस ने जंगल के एक पेड़ से 35 वर्षीय मृतक युवक शंकर सेन गुप्ता का शव पाया.

शंकर सेन गुप्ता के परिजनों ने 8 नवम्बर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतक कपड़े की दुकान चलाता था.

इधर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा की आखिर यह मामला हत्या या आत्महत्या या फिर दुर्घटना से जुड़ा है. पुलिस के समक्ष शव को देखकर अपराधियों की तलाश करना भी बड़ी चुनौती है.

जमशेदपुरः शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र से सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि15 दिनों पूर्व मृतक अपने घर से लापता था. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

बिरसानगर के लुपुनगडीह से सोमवार को शंकर सेन गुप्ता का शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक लुपुनगडीह के जंगल परिसर में फैल रही दुर्गंध से स्थानीयवासी परेशान थे.

बिरसानगर के आवासीय परिसर से महज 15 फीट की दूरी पर झाड़ियों के बीच जंगल से आ रही बदबू से लोगों ने सोचा कि शायद कोई चूहा या अन्य जीव के मृत शरीर से दुर्गंध आ रही है, लेकिन तीन से चार घंटे बीतने के बाद तेजी से फैल रही बदबू ने पुलिसकर्मियों के कान खड़े कर दिये.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में नक्सलियों के स्प्लिंटर ग्रुप का आतंक, नकेल कसने में पुलिस के छूटे पसीने

सोमवार को स्थानीय पुलिसकर्मियों ने पूरे जंगल का मुआयना किया. जांच के क्रम में पुलिस ने जंगल के एक पेड़ से 35 वर्षीय मृतक युवक शंकर सेन गुप्ता का शव पाया.

शंकर सेन गुप्ता के परिजनों ने 8 नवम्बर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतक कपड़े की दुकान चलाता था.

इधर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा की आखिर यह मामला हत्या या आत्महत्या या फिर दुर्घटना से जुड़ा है. पुलिस के समक्ष शव को देखकर अपराधियों की तलाश करना भी बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.