जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत के गरूरबासा गांव के जंगल में गुरुवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव से तेज दुर्गन्ध आने के कारण कोई उसके नजदीक नहीं जा रहा था. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह शव को उठाया गया. शव के पॉकेट से मिली एक छोटी डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर फोन करने पर मृतक की पहचान हुरलुंग गांव के रहने वाले विजय महतो (45 ) के तौर पर हुई.
फोन उठाने वाले ने खुद को विजय महतो का बेटा प्रभात महतो बताया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शव की पहचान के लिए बुलाया. परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान करते हुए पुष्टि की. परिवार वालों की ओर से अब तक थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है.
रविवार को घर से निकला था विजय
परिजनों के अनुसार विजय रविवार को घर से निकला था. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह बहुत ज्यादा शराब पीता था और दो चार दिनों तक घर नहीं आता था. इसलिए घर के लोग उसके गायब होने पर शिकायत करने थाना नहीं गये थे.
हत्या की आशंका
विजय का शव जिस स्थिति और जिस जगह पर पड़ा था इससे उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है. शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में झाड़ियों के बीच लाश पड़ी हुई थी. उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था. अगर वह शराब के नशे में गिरकर मरा तो उसके चेहरे पर कपड़ा किसने और क्यों बांध दिया. हालांकि परिवार वालों ने किसी से कोई झगड़ा लड़ाई या दुश्मनी से इंकार किया है.