जमशेदपुर: शहर के सोनारी स्थित अनाथ बच्चों को रखनेवाली संस्था विशेष दत्तक ग्रहण और चाइल्ड लाइन का औचक निरीक्षण डीडीसी परमेश्वर भगत और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने किया. इस दौरान विशेष दत्तक ग्रहण संस्था सोनारी के मैनेजर गुरविंदर कौर ने उप विकास आयुक्त को संस्था में रहने वाले बच्चों के बारे में जानकारी दी. वर्तमान में संस्था में कुल 18 बच्चे आवासित हैं, जिसमें 9 लड़के और 9 लड़कियां हैं.
विशेष दत्तक ग्रहण संस्था में निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने एक बच्चा को काफी कमजोर पाया, जिसे उन्होंने मैनेजर को सही पोषण उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, उन्होंने निर्देश दिया दियाा कि यदि आवश्यकता हो तो नजदीकी एमटीसी में बच्चों को नामांकित करें.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः कोरोना संक्रमित से काम कराना पड़ा महंगा, प्रशासन ने दुकान सील की
चाइल्ड लाइन में वर्तमान में 3 बालिकाएं आवासित हैं, जिन्हें अल्पावधि आवासन के लिए बाल कल्याण समिति के ओर से रखा गया है, जिसका मामला बाल कल्याण समिति में प्रक्रियाधीन है. चाइल्ड लाइन में तीनों बालिकाओं के साथ उप विकास आयुक्त ने बातचीत कर उनकी समस्याओं का जाना. दो बालिकाओं ने आगे पढ़ने की इच्छा जताते हुए आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की. उप विकास आयुक्त ने कहा कि दोनों बच्चियों का आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया जाएगा. उप विकास आयुक्त ने दोनों संस्थानों के संचालकों को निर्देश दिया कि संस्था में आवासित बच्चों के लिए उचित व्यवस्था रखते हुए उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए.