जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव शनिवार रात औचक निरीक्षण पर निकली. इस दौरान वह सबसे पहले मुसाबनी स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने छात्राओं के रहने के कमरे, किचन और कॉमन रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की. उपायुक्त ने मेन्यू के अनुसार भोजन की भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: शास्त्रीनगर में हालात सामान्य! डीसी और एसएसपी का दौरा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त विजया जाधव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने वार्डन से कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए छात्राओं की सेहत का विशेष ध्यान रखना, तरल पदार्थ का सेवन कराते रहने और शरीर को हाइड्रेट रखने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने वार्डन से अनावश्यक रूप से छात्राओं को छुट्टी नहीं देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्रा ज्यादा दिनों तक घर पर रहती है तो उसके बारे में घर जाकर जानकारी ले. सभी छात्राओं के शैक्षणिक गतिविधियों पर भी नजर रखने की बात उन्होंने कही. इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी महाविद्यालय की सुरक्षा के भी जानकारी ली.
मुसाबनी स्थित पीडीएस गोदाम का किया निरीक्षण: इससे पहले उपायुक्त मुसाबनी स्थित नए पीडीएस गोदाम पहुंची इस दौरान उन्होंने पूरा गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोदाम तक जाने वाले रास्ते की जल्द स्थिति को देखते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्काल नया रास्ता बनवाने के निर्देश दिए. गोदाम निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने धान की प्राप्ति और डिस्पोजल के बारे में जानकारी ली और इससे संबंधित मौजूद पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. उपायुक्त का मुसाबनी भ्रमण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी भी मौजूद थे.