जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने अधिकारियों को ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर नियमानुसार परमिट निर्गत करने, साथ ही किसी प्रकार के गैर अनुपालन होने पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि खनन कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी कॉमर्शियल वाहन की सूची तैयार करें, ताकि वाहनों की वस्तुस्थिति इसके माध्यम से सुनिश्चित की जा सके कि वे खनन कार्य में खनिज परिवहन के लिए उपयुक्त हैं या नहीं.
उपायुक्त ने अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध रूप से खनन परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए चेकनाका बनाने का निर्देश दिया, साथ ही सभी छोटे बड़े औद्योगिक ईकाइयों का निरीक्षण करने, बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बिजली के कॉमर्शियल उपयोग से संबंधित जांच कर उसके कनेक्शन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम सफी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के अलावा अन्य उपस्थित रहे.