जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम समाहरणलय सभागार में शनिवार को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2019-20 के राज्य स्तरीय चैंपियन बालिका टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की.
और पढ़ें- छोटी-छोटी बच्चियां सीख रही कत्थक नृत्य, झारखंड सरकार ने दी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था
ट्रैकसूट और जूता देकर बढ़ाया मनोबल
इस मौके पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों को ट्रैकसूट और जूता प्रदान किया. उपायुक्त ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए आने वाले प्रतियोगिता में नई उपलब्धियों के साथ जिला और राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी. साथ ही मैनेजर और कोच को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की. पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी प्रखंड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना लोहा मनाते हुए विजेता ट्रॉफी हासिल किया है. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और तीन लाख के चेक से नवाजा गया है. जोनल स्तर पर भी इस टीम में नगद 50 हजार रुपये का चेक और ट्रॉफी प्राप्त किया है. वहीं बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम का पटमदा जोनल स्तर पर विजेता का खिताब जीतने में कामयाब रही है. जिन्हें पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और नगद 25 हजार रुपये के चेक से नवाजा गया है. इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल, जिला खेल पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से बालक वर्ग पटमदा की टीम को ट्रैक सूट और जुता प्रदान कर प्रोत्साहित किया है.