ETV Bharat / state

DC ने ट्विटर पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों को किया सम्मानित, दी बधाई

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:19 PM IST

जमशेदपुर डीसी सूरज कुमार ने ट्वीटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके लगन और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है कि जन शिकायतों के निष्पादन में आपका विभाग अग्रणी रहा.

dc honored officers executing complaints received on twitter in jamshedpur
DC ने ट्वीटर पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करने वाले पदाधिकारियों को किया सम्मानित

जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार ने पिछले चार महीनों में ट्विटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग के विजेताओं को भी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

देखें पूरी खबर

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
उपायुक्त ने विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके लगन और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है कि जन शिकायतों के निष्पादन में आपका विभाग अग्रणी रहा. वहीं अन्य विभागों की ओर से भी शिकायतों के निष्पादन के लिए बेहतर प्रयास किया गया है. माह सितंबर के लिए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, अक्टूबर माह के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, नवंबर माह में जनशिकायतों के निपटारे के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेंद्र कुमार, दिसंबर महीने में ट्विटर से प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पादन करने के लिए सिविल सर्जन डॉ आरएन झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी महिला मोर्चा ने राजभवन के सामने दिया धरना, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी हत्याकांड पर जताया विरोध


'एकता' थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप अपने जीवन में और आगे बढ़ें. प्रशस्ति पत्र देने का उद्देश्य आपकी कला को प्रोत्साहित करना है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 'एकता' थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रवीना राजेंद्र जाधव, द्वितीय विजेता राजीव रंजन शर्मा और तृतीय विजेता रिमिल हेंब्रम रहीं. उपायुक्त ने सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया. इस मौके पर पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं के परिजन भी मौजूद रहे.

जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार ने पिछले चार महीनों में ट्विटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग के विजेताओं को भी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

देखें पूरी खबर

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
उपायुक्त ने विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके लगन और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है कि जन शिकायतों के निष्पादन में आपका विभाग अग्रणी रहा. वहीं अन्य विभागों की ओर से भी शिकायतों के निष्पादन के लिए बेहतर प्रयास किया गया है. माह सितंबर के लिए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, अक्टूबर माह के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, नवंबर माह में जनशिकायतों के निपटारे के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेंद्र कुमार, दिसंबर महीने में ट्विटर से प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पादन करने के लिए सिविल सर्जन डॉ आरएन झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी महिला मोर्चा ने राजभवन के सामने दिया धरना, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी हत्याकांड पर जताया विरोध


'एकता' थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप अपने जीवन में और आगे बढ़ें. प्रशस्ति पत्र देने का उद्देश्य आपकी कला को प्रोत्साहित करना है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 'एकता' थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रवीना राजेंद्र जाधव, द्वितीय विजेता राजीव रंजन शर्मा और तृतीय विजेता रिमिल हेंब्रम रहीं. उपायुक्त ने सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया. इस मौके पर पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं के परिजन भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.