जमशेदपुरः जिला सभागार में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी बीडीओ, प्रखंड समन्वयक PMAY-G के साथ आवास निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. उपायुक्त ने दिनांक 15/02/2021 के पूर्व स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष बचे 459 लाभुकों के संदर्भ में स्वीकृति या अयोग्य लाभुकों का रिमांड करते हुए PWL शून्य किए जाने का निदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः विधायक सरयू राय का फिर टूटा शिलापट्ट, भाजमो ने जताया विरोध
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष बचे 459 लाभुकों के संदर्भ में स्थानीय अखबार में प्रकाशित करते हुए 3 दिनों के अंदर प्रखंड/ग्राम पंचायत कार्यलय में आवास का लाभ लिए जाने हेतु संपर्क किए जाने का निदेश दिया है. वर्ष 2020-21 में स्वीकृत आवासों के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को प्रथम किश्त भुगतान कराए जाने का निदेश दिया गया. वर्ष 2016-17 से 2019-20 के लंबित कुल 2806 आवासों को मार्च 2021 तक पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया.
कई योजनाओं की समीक्षा
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना में 30 से कम लंबित आवासों वाले प्रखंडों को 5-5 एवं 30 से ऊपर लंबित आवासों वाले प्रखंडों को 10-10 इस माह पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य दिया गया. मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में नाडेप, सोक पीट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही योजनाओं का जियो टैगिंग फेज 1 एवं फेज 2 की समीक्षा करते शेष योजनाओं के जियो टैगिंग को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बीडीओ तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.