जमशेदपुरः अवैध खनन के मामले में पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव काफी सख्त दिख रही हैं. जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त विजया जाधव खुद पूरे जिले की मॉनिटरिंग कर रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.
संयुक्त रूप से खनन माफियाओं पर कसे नकेलः उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन और परिवहन पर गंभीरता से समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि खनन टास्क फोर्स जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाएं और पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभाग खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में लिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें.
अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सीओ और थाना प्रभारी कार्रवाई करेंः उपायुक्त ने अप्रैल माह से 12 मई तक अंचल और थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अवैध बालू और अन्य लघु खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोकथाम को लेकर संबंधित विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अंसतोष जताया. उन्होंने जिले के सभी सभी सीओ और थाना प्रभारियों को इस मामले को गंभीरता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विभाग के संबंधित पदाधिकारी से कहा कि अपनी मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करें और अवैध कारोबारियों के मॉडस ऑपरेंडी को समझें. सभी सीओ को जिले में खनिज से संबंधी सभी तरह के लीज का इंस्पेक्शन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में ये थे शामिल: बैठक में ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, डीएमओ संजय शर्मा, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी और अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.