जमशेदपुर: जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि को पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. उसी क्रम में जिले के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला और वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से आज पारडीह चेक पोस्ट, कटिन चेक पोस्ट (कमलपुर थाना), कांदरबेड़ा चेक पोस्ट, आदित्यपुर टोल ब्रिज चेक पोस्ट, संत जोसेफ हॉस्पिटल और उमा हॉस्पिटल, मानगो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान वह चेक पोस्ट के निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस बलों से विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के कार्यों से अवगत हुए.
ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त
इस दौरान उन्होने आगंतुक पंजी की भी जांच की और प्रतिनियुक्त कर्मियों से आगंतुकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही अंतर्राज्यीय आगंतुकों को बिना वाहन पास जिले में एंट्री नहीं देने का सख्त निर्देश दिया गया. जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही गई और चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होने अलग-अलग राज्यों के 24 जिलों से आने वाले लोगो को संस्थागत क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की हौसला अफजाई की गई और इसी लगन से कार्य करने हेतु कहा गया. बता दें कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या 600 पार पहुंच गई है. वहीं 2 लोगो की मौत भी हो गई है.