जमशेदपुरः जिला में बच्चों के साथ बढ़ती घटनाओं को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने गंभीरता से लिया है. कमिटी के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकत की है. उनलोगों ने बच्चों के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की.
डीसी से मुलाकात के बाद कमिटी की चेयर पर्सन ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए जल्द ही उपायुक्त के साथ स्टेक होल्डर की बैठक होगी. शहर के लिए इस तरह की घटना चुनौती और गंभीर मुद्दा है.
सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन पुष्पा तिर्की ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर कई निर्णय लिए जाएंगे. इस तरह की घटना सिर्फ जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि आस पास के जिले में भी देखने को मिल रही है, जो स्वस्थ समाज के लिए चिंता की बात है. इस चुनौती को दूर करने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.