जमशेदपुर: सुंदरनगर क्षेत्र स्थित 106 बटालियन रैफ के प्रांगण में सभी अधिकारी और जवानों ने भारत से कोविड-19 महामारी को जड़ से उखाड़ने और बचाव के संबंध में समाज को जागरूक करने की शपथ ली है.
106 बटालियन रैफ परिसर में अधिकारियों ने जवानों को कोरोना वायरस से बचने और समाज को बचाने का संकल्प दिलाते हुए यह बताया है कि पूरे भारत को जागरूक करना है और देश को कोरोना मुक्त बनाना है. शपथ का मुख्य उद्देश्य है कि रैफ और सीआरपीएफ के सभी जवान 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2020 तक अलग-अलग परिवार को कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरूक करेंगे.
सीआरपीएफ में 3 लाख के करीब बल की संख्या है. जवान प्रतिदिन परिवार को डिजिटल फोन या स्वयं संपर्क कर कोविड-19 से बचाव की जानकारी देंगे तो 100 दिनों में तीन करोड़ लोगों को जागरूक किया जा सकता है. आंकड़ों के मुताबिक, एक परिवार में औसतन 4 सदस्य हो तो 12 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी मिलेगी.
द्वितीयक कमांडेंट अधिकारी विनोद कुमार ने बताया है कि राय बटालियन के 12 जवान 100 दिनों तक 4 सदस्यों वाले परिवार को जागरूक करेंगे तो 4 लाख 80 हज़ार भारत के लोग जागरूक हो सकेंगे. उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने और स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है.