ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सीआरपीएफ बनवाएगी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और केंद्रीय विद्यालय, आम लोगों को भी मिलेगी सुविधा

जमशेदपुर के जादूगोड़ा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF JADUGODA CAMP) एक स्पेशियलिटी अस्पताल और 12वीं तक की पढ़ाई के लिए एक केंद्रीय विद्यालय बनवाएगी. जादूगोड़ा कैंप में दौरे (CRPF jadugoda camp visit) पर आए डीआईजी आशु शुक्ल ने यह जानकारी दी.

CRPF DIG
सीआरपीएफ डीआईजी
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 12:42 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर के जादूगोड़ा इलाके (CRPF JADUGODA CAMP) में सीआरपीएफ 20 बेड का एक स्पेशियलिटी अस्पताल और केंद्रीय एक विद्यालय बनवाएगी. इस अस्पताल और विद्यालय का लाभ सीआरपीएफ के 5000 कर्मचारियों के परिवारों के साथ आम लोगों को भी मिलेगा. तीन साल में दोनों का निर्माण कार्य कराकर इसका संचालन शुरू करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Janmashtami 2021: देश भर में मनाई जा रही जन्माष्टमी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने दी शुभकामना

नक्सलियों और आतंकियों से सुरक्षा देने वाली फोर्स सीआरपीएफ अब जमशेदपुर में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा भी मुहैया कराएगी. इसके लिए केंद्रीय बल ने कवायद शुरू कर दी है. इस कड़ी में जमशेदपुर के जादूगोड़ा क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के नवनिर्मित कैम्प क्षेत्र में सीआरपीएफ ने स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और 12 वीं तक की शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की योजना बनाई है.

देखें पूरी खबर

सीआरपीएफ डीआईजी ने किया दौरा

नवनिर्मित सीआरपीएफ कैम्प के दौरे पर (CRPF jadugoda camp visit) आए सीआरपीएफ के डीआईजी आशु शुक्ल ने बताया कि कैंप क्षेत्र में सीआरपीएफ 20 बेड वाला स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनवाएगी जिसमें एक मुख्य चिकित्सक के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. इस अस्पताल की स्थापना राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत किया जाएगा. इसलिए इस योजना का लाभ ऐसे लाभार्थी भी उठा सकेंगे जो सीआरपीएफ का हिस्सा नहीं हैं. इससे इस अस्पताल में गरीबों का भी इलाज हो सकेगा. साथ ही इमरजेंसी में ग्रामीणों और गर्भवती महिलाओं को भी इस अस्पताल में इलाज मिल सकेगा.

केंद्रीय विद्यालय में आदिवासी बच्चे भी पढ़ेंगे

डीआईजी आशु शुक्ल ने बताया की स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलावा शिक्षा के लिए कैंप क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय का भी निर्माण कराया जाएगा. 12वीं तक के इस विद्यालय में स्थानीय गरीब ग्रामीणों और आदिवासियों के बच्चों को भी पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया है कि इन दोनों योजनाओं का काम तीन साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण जनता भी इसका लाभ ले सकेगी. इसके अलावा सीआरपीएफ कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण भी कराया जाएगा.

जमशेदपुरः जमशेदपुर के जादूगोड़ा इलाके (CRPF JADUGODA CAMP) में सीआरपीएफ 20 बेड का एक स्पेशियलिटी अस्पताल और केंद्रीय एक विद्यालय बनवाएगी. इस अस्पताल और विद्यालय का लाभ सीआरपीएफ के 5000 कर्मचारियों के परिवारों के साथ आम लोगों को भी मिलेगा. तीन साल में दोनों का निर्माण कार्य कराकर इसका संचालन शुरू करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Janmashtami 2021: देश भर में मनाई जा रही जन्माष्टमी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने दी शुभकामना

नक्सलियों और आतंकियों से सुरक्षा देने वाली फोर्स सीआरपीएफ अब जमशेदपुर में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा भी मुहैया कराएगी. इसके लिए केंद्रीय बल ने कवायद शुरू कर दी है. इस कड़ी में जमशेदपुर के जादूगोड़ा क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के नवनिर्मित कैम्प क्षेत्र में सीआरपीएफ ने स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और 12 वीं तक की शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की योजना बनाई है.

देखें पूरी खबर

सीआरपीएफ डीआईजी ने किया दौरा

नवनिर्मित सीआरपीएफ कैम्प के दौरे पर (CRPF jadugoda camp visit) आए सीआरपीएफ के डीआईजी आशु शुक्ल ने बताया कि कैंप क्षेत्र में सीआरपीएफ 20 बेड वाला स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनवाएगी जिसमें एक मुख्य चिकित्सक के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. इस अस्पताल की स्थापना राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत किया जाएगा. इसलिए इस योजना का लाभ ऐसे लाभार्थी भी उठा सकेंगे जो सीआरपीएफ का हिस्सा नहीं हैं. इससे इस अस्पताल में गरीबों का भी इलाज हो सकेगा. साथ ही इमरजेंसी में ग्रामीणों और गर्भवती महिलाओं को भी इस अस्पताल में इलाज मिल सकेगा.

केंद्रीय विद्यालय में आदिवासी बच्चे भी पढ़ेंगे

डीआईजी आशु शुक्ल ने बताया की स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलावा शिक्षा के लिए कैंप क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय का भी निर्माण कराया जाएगा. 12वीं तक के इस विद्यालय में स्थानीय गरीब ग्रामीणों और आदिवासियों के बच्चों को भी पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया है कि इन दोनों योजनाओं का काम तीन साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण जनता भी इसका लाभ ले सकेगी. इसके अलावा सीआरपीएफ कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण भी कराया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.