जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बावजूद नवमी के दिन काफी संख्या में शहरवासी माता का दर्शन करने घरों से बाहर निकले. इस वजह से याताव्यवस्था भी प्रभावित हुई. आदित्यपुर पुल के पास सड़क पर जाम के हालात बने रहे.सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी डाॅ. तमिल वाणन और धालभूम एसडीओ वहां पहुंचे और जाम को खुलवाया.
एसएसपी ने बताया कि बिष्टूपूर के खरकई पुल के पास चेकिग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान आने जाने वालों पर निगाह रखी गई. इधर दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर से आदित्यपुर को जोड़ने वाले पुल पर काफी भीड़ लग गई थी.जाम के हालात पर कुछ देर बाद पुलिस ने नियंत्रण किया.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव प्रचार में झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास, JDU प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले और मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब सौ लोगों की कोविड जांच भी की गई, जिसमें दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दोनों को आइसोलेट किया गया. एसएसपी ने बताया कि उन्होंने भी शहर के पूजा पंडालों का भ्रमण किया. इस दौरान पाया कि पंडाल में कोरोना गाइडलाइन का सही से पालन किया गया.