पूर्वी सिंहभूम: जिले के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित मालबा ढाबा के पास एक ट्रेलर चालक पिंटू चौधरी से स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने चालक के विरोध करने पर उसे गोली मार दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद धालभूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिंटू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया. एमजीएम में पिंटू को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: नशे में धुत युवकों ने चार लोगों पर चाकू से किया वार, सभी का इलाज जारी
पिंटू को दाईं ओर सीने में गोली लगी है. घायल पिंटू ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है. वो कोलकाता के ट्रेलर में पेटी लोड कर ओडिशा के कमंडा जा रहा था. धालभूमगढ़ से आगे हाइवे के किनारे वह ट्रेलर खड़ा कर खलासी गुलाब के साथ केबिन में खाना बना रहा था. किसी काम से वह ट्रेलर से बाहर निकला. इसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और बंदूक सटा कर पैसे की मांग करने लगे. जब उन्होंने अपने खलासी को मदद के लिए आवाज लगाई तो उसपर अपराधियों ने गोली चला दी और पिंटू के जेब मे रखे 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
पिंटू की हालत खतरे से बाहर
पिंटू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा.